My obsessive lover
यह कहानी है जानवी और सिद्धार्थ की जानवी एक सीधी सादी चुलबुली सी लड़की और वही सिद्धार्थ एक एरोगेंट घमंडी इंसान जिस किसी पर तरस नहीं आता खासकर लड़कियों से वह दूर रहता है। सिद्धार्थ है तो एक बिजनेसमैन और साथ ही साथ वह माफिया का लीडर भी है जिसकी खबर किसी को भी नहीं होती शिवाय उसके भाइयों के।अपने परिवार को छोड़कर कोई उसके लिए मायने नहीं रखता। जानवी की एक छोटी सी गलती की वजह से सिद्धार्थ कर लेता है उसे जबरदस्ती शादी क्या जानवी सिद्धार्थ को बदल पाएगी अपने प्यार से क्या सिद्धार्थ को जानवी से हो पाएगा कभी प्यार या जानवी बन जाएगी उसका ऑब्सेशन यह एक डार्क रोमांस की कहानी इसे पढ़ने के लिए बने रहे है मेरे साथ

